सपा नेता का 20 साल छोटी लडकी से था अफेयर, पुलिस लेकर पहुंची पत्नी, तो बोली ये मेरे भी पति

Views 87

SP leader Anup Sunda Love Story in sultanpur

सुल्तानपुर। हमेशा चर्चा में रहने वाले सुल्तानपुर से सपा के पूर्व विधायक अनूप सण्डा एक बार फिर प्रेम प्रसंग को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अपहरण की झूठी सूचना पर पहुंची पुलिस पूर्व विधायक व उनकी प्रेमिका को कोतवाली ले आई और रात भर कोतवाली में रखा। मामला हाईप्रोफाइल था इसलिए पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, विधायक की प्रेमिका ने मीडिया के सामने आकर विधायक और उनकी पहली पत्नी के बारे में कई राज खोले।

पूर्व सपा विधायक अनूप सण्डा जिले के सभी विधायकों से चर्चा में आगे रहते हैं। यह चर्चा किसी और बात को लेकर नहीं बल्कि उनके प्रेम प्रसंगों के कारण रही है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक अनूप संडा समरीन नामक महिला के प्रेमजाल में फंसे बताये जाते हैं। जिसको लेकर कई बार घर से लेकर कोतवाली तक हाई वोल्टेज ड्रामा हो चुका है। समरीन अपने आपकों पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी बताती है। चाय की दुकानों से लेकर हर घर तक अनूप सण्डा की पहचान रसिया विधायक के रूप में बन गई है। रासलीला रचाने वाले विधायक अनूप सण्डा चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने भी जाया करते थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS