आज इस शो में दो मुद्दे मैं आपके सामने रख रहा हूं । पहला मुद्दा है दिल्ली में हिंदुओं के एक पूरे मुहल्ले में घर-घर पर ये लिखा गया है कि उनका घर बिकाऊ है. मतलब पूरा मोहल्ला बिकने को तैयार है .लेकिन क्यों ? मुस्लिमों के डर से या कोई और बात है ? इसकी पूरी रिपोर्ट अब से थोड़ी देर में आपके सामने रखेंगे । दूसरा मुद्दा बंगाल का है । जहां बीजेपी समर्थकों ने आज हद कर दी । उन्होंने पीएम की सभा में न पहुंच पाने का गुस्सा पुलिसवालों पर उतारा । उन्हें बीच सड़क पर खदेड़-खदेड़ कर पीटा । आरोप है कि पुलिसवालों ने बीजेपी समर्थकों को पीएम मोदी की रैली में जाने से रोका । सवाल ये है कि क्या यही सच है? या बात कुछ और है । सबसे पहले विजुअल के जरिए हम आपके सामने बंगाल में जो हुआ उसे रख रहे हैं । फिर दिल्ली में हिंदुओं के उस मुहल्ले में चलेंगे, जहां वो कैराना की तरह पलायन करने जा रहे हैं ।