मोदी रैली में टेंट गिरा, 22 जख्मी, घायलों से मिलने पहुंचे

Views 1K

Narendra Modi rally in Midnapore tent collapsed several injured

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर में पीएम मोदी जिस वक्त किसान रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी सभा के एक हिस्से में पंडाल गिर गया। पंडाल गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें 22 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मिदनापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अपनी रैली के बाद मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और जख्मी हुए लोगों से मिल उनका हालचाल जाना। पंडाल उस वक्त गिरा जब मोदी भाषण दे रहे थे, मोदी ने तभी अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानों को भी जाकर घायलों की मदद करने को कहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS