Today, Belgium and England will play their last match of FIFA world cup 2018. This match will decide Third Place team and Also Golden Boot. Two Leading Goal scorer, Romelu Lukaku and Harry kane is in the race. However, The chances of Golden Boot is most in favour of Harry kane who has scored 6 goals in this tournament so Far. Romelu Lukaku has 4 goals yet.
फीफा विश्वकप में एक बार फिर बेल्जियम का सामना इंग्लैंड के साथ होगा. बेल्जियम को जहाँ सेमीफाइनल में फ्रांस से हार मिली. वहीं, इंग्लैंड को भी क्रोएशियाई टीम ने 2-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. अब जबकि दोनों टीमें विश्वकप से बाहर हो चुकी है. तो बेल्जियम और इंग्लैंड में तीसरे पायदान के लिए लड़ाई होगी. ये मैच सिर्फ गोल्डन बूट के लिहाज से अहम है. आइये जानते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिसपर इस मैच में सबसे ज्यादा निगाहें होंगी.