अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा जारी, विजय रुपाणी ने की शुरुआत

Inkhabar 2018-07-14

Views 0

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा जारी है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने झाड़ू लगाने के बाद रथ को खींच कर इस रथयात्रा की शुरुआत की.. रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों लोग अहमदाबाद पहुंच चुके हैं..इससे पहले सुबह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगल आरती में शामिल हुए..भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगरयात्रा पर निकलेंगे. भगवान की इस रथयात्रा में करीबन 2500 साधु संत हिस्सा लेंगे. रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने आने वाले लोगों को 30 हजार किलो भीगे हुए मूंग, 500 किलो जामुन, 300 किलो आम और 400 किलो ककड़ी दी जाएगी. रथयात्रा की शुरुआत में सबसे आगे 18 गजराज, 101 ट्रक, 30 अखाड़े जो कि अलग-अलग करतब दिखाएंगे. 18 भजन मंडली और तीन बैंड बाजे के साथ निकलेगी. रथयात्रा का समापन शाम के वक्त करीबन 7 बजे रथ की मंदिर में वापसी के साथ होगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS