BJP MP said that criminal of taking lessons from the murder of Munna Bajrangi
मऊ। पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या के बाद घोसी के भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि अपराधी अब समझे ले की उनके लिए जेल भी सुरक्षित नहीं रह गई है। अब उत्तर प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ जनता का राज चलेगा।
घोसी से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने जेल के अंदर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या पर आश्चर्य जताया। साथ ही कहा कि जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचे इस की जांच की जानी चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की हत्या से समय ले कि अब वह भी जेलों में सुरक्षित नहीं है। अब प्रदेश और देश में सिर्फ जनता का राज चलेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में अपराधियों का राज नहीं चलेगा। सरकार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है नहीं तो अपराध मुक्त शासन कैसे देगी