The month of Shravan, also known as Sawan is here now. Sawan is the month, girls and women all are excited about painting their hands red with mehandi or Henna and load their hands with green and red colour glass bangles. There is auspicious spritual reason behind wearing green bangles during sawan. Watch the video to know more about the reason behind wearing green Bangles during Sawan month.
सावन के शुरू होते ही भगवान शिव की पूजा और व्रतों की झड़ी लग जाती है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव को सावन का माह बेहद प्रिय है। सावन के महीने से ही ऋतु परिवर्तन भी होता है। चारो और इस पूरे महीने हरियाली ही छायी होती हैं,यहाँ तक की औरतें भी हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं। आइये जानें सावन में हरी चूड़ियां या हरे रंग के कपड़ों को पहनने का आध्यात्मिक महत्व क्या है।