bjp leader protest against nagar palika in farrukhabad
फर्रुखाबाद। जनपद की सदर नगर पालिका डीएम के आदेशों की ऐसी धज्जियां उड़ा रही है जिसको लेकर जनता बहुत परेशान है। उन्होंने आदेश दिया था कि नगर पालिका क्षेत्र में कही भी जल भराव नहीं होना चाहिए लेकिन मुख्य सड़कों से लेकर हर जगह जरा सी बरसात में ही जल भराव हो जाता है जिसका मुख्य कारण नालों की सफाई का न होना। बरसात में भी नाला साफ न होने से खफा बीजेपी बूथ अध्यक्ष को अपनी ही सरकार में धरने पर बैठना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ता बसपा की चेयरमैन और ईओ के खिलाफ धरने पर बैठा है।
भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह की माने तो बसपा के नगर पालिक चेयरमैन को भीकमपुर नाले का चौड़ीकरण के लिए मांग पत्र दिया था। लेकिन भीकमपुर नाले का चौड़ीकरण नहीं करवाया गया और न ही उस नाले की सफाई की गई। जबकि सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च तो हो गया लेकिन नाले जैसे के तैसे ही भरे दिखाई दे रहे हैं। जबकि पूर्व में पालिका द्वारा 27 जून 2013 को भी भरोसा दिया गया था।