बुराड़ी केस में इंडिया न्यूज़ संवाददाता आतिऱ खान को भाटिया परिवार की वो डायरी मिली है जिसमें आत्मा, अंधविश्वास और मौत के तरीकों के बारे में विस्तार से लिखा गया है.ये वही डायरी है जिससे इस पूरे मामले में दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है । देखिए डायरी में क्या है ।