Tej Pratap Yadav takes bath at Dalit home in Mahua. Former Bihar health minister and Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tej Pratap Yadav took bath at the home of a Dalit in Karhatiya panchayat area in Mahua in Bihar.
लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप की बात ही निराली है.. राजनीति में मसखरी और मीडिया का इस्तेमाल करना सीख गए हैं... अपनी हरकतों से खबरें बनाना तो कोई अब तेज प्रताप से सीखे... अक्सर घर से तैयार हो कर निकलने वाले तेज प्रताप महुआ में एक हैंडपंप को देख रूक गए... फौरन अपने कपड़े उतारे और लोगो की भीड़ के सामने बाल्टियां भर-भर के नहाने लगे...