Jason Roy was in good momentum and hitting lots of boundaries. But, Suddenly Deepak chahar changed his pace and delivered a slower one. Jason Roy failed to identify. The ball took the faint edge and almost dies down to the keeper, who does enough to have his gloves under the ball. Soft dismissal but India will take it. Jason Roy gone for 67 (31b 4x4 7x6).
जेसन रॉय अच्छे ख़ासे तेज रन बना रहे थे. भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई भी कर रहे थे. लेकिन, अचानक युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपना पेस बदला. और जेसन रॉय को एक धीमी गति की गेंद फेंकी. इस गेंद को जेसन रॉय ठीक से समझ नहीं पाए. और तेज बल्ला चला दिया. नतीजतन, बॉल बल्ले को हल्के से छूते हुए धोनी के दस्ताने में जा गिरा. इस तरह तीसरे टी20 मैच में जेसन रॉय की धमाकेदार पारी का अंत हुआ. उन्होंने 31 गेंदों में सात छक्के और चार चौके की मदद से 67 रन बनाए.