पीएम मोदी राजस्थान पहुंच चुके हैं. यहां पीएम चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान को पीएम मोदी की बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 2100 करोड़ की 13 योजनाओं का किया शिलान्यास. पीएम मोदी की जयपुर के मशहूर अमरुद बाग में करीब ढाई लाख लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने वाले राजस्थान के लोगों से भी संवाद करेंगे.