झारखंड बंद को सफल बनाने की महागठबंधन के बैनर तले विपक्षी दलों ने अपील की है। झामुमो, कांग्रेस, झाविमो एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने चौका, चांडिल एवं नीमडीह में सड़क पर उतरकर आम लोगों से दुकानें व संस्थान बंद रखने की अपील की।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/jamshedpur/story-the-leader-of-the-coalition-leader-on-the-road-urges-people-to-make-the-closure-successful-2050249.html