बरेली में रिश्वत लेते कानूनगो और लेखपाल गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत

Views 305

lekhpal and kanungo arrested while taking bribe in bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एन्टी करप्शन की टीम ने कानूनगो और लेखपाल को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि जमीनी की पैमाइश करने के नाम पर किसान से 60 हजार रुपए की डिमाण्ड की थी। इस बात की शिकायत किसान ने एंटी करप्शन टीम को कर दी। एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर कानूनगो और लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

शेरगढ़ के नगरिया कला निवासी किसान बद्री प्रसाद ने अपनी पत्नी के नाम से 6 बीघा जमीन खरीदी थी। उस जमीन की तूदाबन्दी (पैमाइश) करवाने के लिए बद्री प्रसाद कानूनगो अमर सिंह यादव और लेखपाल सत्य देव से मिले। जिस पर कानूनगो ने बद्री प्रसाद से 60 हजार रुपये की डिमांड की थी। बद्री प्रसाद ने जब इतने रुपये देने को मना किया तो 6 हजार रुपए बीघा जमीन के हिसाब से 36 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिस पर शुरुआत में ही 2 हजार रुपए कानूनगो ने ले लिए थे और 8 हजार रुपए और देना तय हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS