India have given England a spell of 8 wickets in T20 at Manchester. Team India's Lokesh Rahul's second T20 century and Kuldeep Yadav's five wickets helped India to win. At the same time, Virat Brigade has made a 1-0 lead in the three-match T-20 series. After India's victory, the fans are very excited. And during this slogan of Bharat Mata Ki Jai
मैनचेस्टर में टी-20 में इंग्लैंड को भारत ने 8 विकेट से पटखनी दे दी है. टीम इंडिया के लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत भारत ये जीत दर्ज करने पर सफल रहा । इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आए । और इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाए ।