Virat Kohli closer to breaking Shoaib Malik record in England tour .Virat requires just eight more runs to become the fastest man and first Indian to score 2000 runs in T20 Internationals. Recently, Pakistan's Shoaib Malik has entered the 2000-run club.
विराट कोहली दे सकते है शोएब मलिक को झटका | शोएब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2039 रनों तक पहुंच गए। मलिक ने 93वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की लेकिन कोहली 70 मैचों में 1992 रन बना चुके हैं। कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ कल मैदान पर उतरेंगे तो वह मलिक को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली अगर 48 रन बना लेते हैं तो उनके 2040 रन हो जाएंगे |