राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति से संन्यास की धमकी दी है. सोमवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिख अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा कि आरजेडी नेता उन्हें जोरू का गुलाम बताते हैं. उन्होंने मां राबड़ी देवी से भी नाराजगी जाहिर की. पोस्ट के वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया गया. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस वालों ने उनका अकाउंट हैक कर ये पोस्ट किया. इससे पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता उनके पिता का भी फेसबुक अकाउंट हैक कर चुका है.