कन्नौज में उजागर हुई सीएमओ दफ्तर में रिश्वतखोरी, बाबू का पैसा लेते हुआ वीडियो वायरल

Views 6

clerk gets bribe form a man in cmo office video goes viral

कन्नौज में एक रिश्वतखोर मेडिकल बाबू का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह मामला करीब एक माह पूर्व का है जो अब वीडियो वायरल होने पर कन्नौज में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में मेडिकल स्टोर का लाइसेन्स करवाने के लिए बाबू खुलेआम रिश्वत की मांग कर घूस के रूपये ले रहा है। हालांकि जब इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उनका साफ कहना है कि मेडिकल स्टोर हमारे अन्डर में आता ही नहीं है तो हमारे बाबू को मेडिकल स्टोर वाला क्यों दे रहा है और हमारा बाबू क्यों ले रहा है। तो इसकी जानकारी हमारे पास अभी नहीं है, जब जानकारी आ जायेगी तो हम इसकी जांच कराएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS