दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत में SDM की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में परिवार को अंधविश्वासी बताया गया है. SDM ने क्राइम ब्रांच को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कहा गया है कि भाटिया परिवार धार्मिक नहीं, बल्कि अंधविश्वासी था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भाटिया परिवार तंत्र क्रियाएं करता था. ये लोग किसी किताब को देखकर तंत्र मंत्र की क्रियाएं करते थे. जांच के दौरान पुलिस को भाटिया घर से 2 रजिस्टर मिले हैं. जिसमें इस बात का भी जिक्र है कि किस शख्स को किस तरह सुसाइड करना है. पुलिस का कहना है कि इन नोट्स में लिखी बातें और मौत के तरीके में एक जैसी समानता है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक परिवार का एक सदस्य अक्सर मौन पर रहता था। परिवार का मुखिया भी पिछले 15 दिनों से मौन पर था. 11 लोगों की मौत में एक और खुलासा हुआ. घर की बाहरी दीवार पर 11 पाइप अजीबो गरीब ढंग से दिखे. घर की बाहरी दीवार से 11 पाइप्स निकले हैं. जिनमें 7 मुड़े हुए हैं और 4 सीधे हैं. 11 मौत और 11 पाइप्स से मौत का पेंच और उलझ गया है.