Governor NN Vohra chairs emergency meeting at Raj Bhawan in Srinagar. The meeting was conducted to discuss the situation in Kashmir following heavy rainfall. Jhelum River and its tributaries are flowing above the danger mark and a flood-like situation has been created in Kashmir.
जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है, जिसको लेकर राज्य के गवर्नर एनएन वोहरा ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है | बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण झेलम के आलावा दरहाली नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कश्मीर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।