मंदसौर रेप कांड : सीएम शिवराज बोले- फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए हल हो केस

Inkhabar 2018-06-30

Views 5

एमपी के मंदसौर में रेप की शिकार 8 साल की मासूम की सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. पीड़ित बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां बाहर से दो विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज के लिए बुलाए गए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को सेमी लिक्विड फूड दिया जा रहा है. फिलहाल, उसे कहीं और रेफर करने की जरूरत नहीं है. 8 साल की बच्ची से हैवानियत पर पूरा मंदसौर गुस्से में है. बच्ची को इंसाफ के लिए लोग सड़कों पर उतर पड़े हैं. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मासूम के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हैं और फांसी की मांग कर रहे हैं. 8 साल की मासूम से दरिंदगी में मुख्य आरोपी इरफान 5 दिनों की रिमांड पर है.. वहीं दूसरे आरोपी आसिफ की आज कोर्ट में पेशी होगी. उधर वकीलों ने आरोपियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है. मंदसौर का कोई वकील कोर्ट में आरोपियों का पक्ष नहीं रखेगा. 26 जून को बच्ची को स्कूल से अगवा कर वारदात को अंजाम दिया गया. बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS