हिमाचल के कई इलाकों में बाढ़-बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बाढ़ से हजारों घर तबाह हो गए हैं चंबा, डलहौजी, गुलेर, धर्मशाला समेत तमाम जगहों पर रिकॉर्डतोड़ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला में बाढ़-बारिश ने स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों की मुसीबतें बढ़ा दी है. आगे भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल के बरोत और मंडी में जबर्दस्त बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश से सैंकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है. भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से मनाली-लेह नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है. रास्ते में पड़े पत्थरों को हटाने का काम जारी है.