खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। बारिश की वजह से यात्रा रोक दी गई है। बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन का डर है जिसके चलते एहतियातन यात्रा रोकी गई है। मौसम विभाग ने जम्मू समेत कई इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम की वजह से पहले दिन सिर्फ 1,007 श्रद्धालु ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाए। जम्मू कश्मीर के गवर्नर एन एन वोहरा ने गुफा पहुंचे और पवित्र शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर भी है । इस बार बाबा बर्फानी अपने पूरे आकार में हैं। आपको बता दूं कि अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए करीब दो लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पिछले साल अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस साल यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। अमरनाथ जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखने के लिए सरकार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल कर रही है। जबकि सीआरपीएफ ने कैमरे और जीवनरक्षक उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल दस्ते उतारे हैं.