Kabir went to Maghar in his last time. Kabir had only breathed his last in Maghar. Maghar was of the belief that the person who dies here goes to hell. Nevertheless Kabir chose this place to die. Let's know why Kabir did this
कबीर अपने अंतिम समय में मगहर चले गए थे। मगहर में ही कबीर ने अंतिम सांस ली थी । मगहर के बारे में मान्यता थी कि जिस किसी व्यक्ति की मृत्यु यहां होती है वह नरक में जाता है। फिर भी कबीर ने मरने के लिए इसी जगह को चुना.. आइए जानते है कबीर ने ऐसा क्यों किया