Brazil Defeated Serbia in the last and crucial match against Serbia. Brazil reached in the pre-quarterfinal match of fifa world cup 2018. paulinho and former captain Thiago Silva scored one goal each. Neymar failed to score in this match but he played very well and gave teammated many beautiful passes.
पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की टीम ने सर्बिया को 2-0 से रौंद डाला. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में ब्राजील ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्बिया को मात दी. इस जीत के हीरो पौलिन्हो रहे. जिन्होंने टीम के लिए पहला गोल दागा. जबकि बाद में थियागो सिल्वा ने गोल मारा. सर्बिया पर जीत दर्ज करने के बाद ब्राजील सीधा नॉकआउट राउंड में पहुँच गया है. मुकाबले से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि सर्बिया की टीम कड़ी टक्कर देने वाली है. लेकिन, मैच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. नेमार, कुटीनियो और मार्सेलो जैसे बड़े सितारों से सजी ब्राजील टीम ने सर्बिया पर लगातार अटैक किये.