PM modi's housing policy badly effected due to fraud
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक ऐसा गैंग सक्रिय हैं, जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत लोगों को ठगने का काम कर रहा है। इस गैंग के सदस्य अपने आपकों डूडा का कर्मचारी बता कर लोगों को ठग रहे है। इस बात खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। ताजा मामला मुरादाबाद के नवाबपूरा क्षेत्र में उस समय सामने आया जब इस गैंग ने एक महिला से 50 हजार रुपए ठग लिए, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस गैंग के लोगों को बहाने से बुलाकर पहले तो उनकी जमकर पिटाई की और फिर एक तहरीर थाना पुलिस को सौपी दी।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने "हर गरीब को घर" को अमली जामा पहनाने में अधिकारी लगे हुए है। वहीं, मुरादाबाद में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने सरकार की इतनी बड़ी योजना को ही पलीता लगा दिया हैं। दरअसल मामला उस समय उजागर हुआ, जब एक मकान की पात्र महिला को इस फर्जी गैंग ने अपना शिकार बनाते हुए, उससे 50 हजार रुपए ये कहते हुए ठग लिए की वो लोग डूडा के कर्मचारी हैं। पीड़ित गीता को ठगी का शिकार होने का जैसे ही आभास हुआ तो उसने उन दोनों लोगों को अपने घर फिर से बुला और जमकर पिटाई की।