हरदोई में पेट्रोल पंप पर लूट, दो ग्राहकों को मारी गोली

Views 2

robbery on petrol pump in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हथियार बंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियारों के दम पर पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाया और हजारों रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने दो ग्राहकों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों ग्राहकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

घटना हरदोई कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर रोड पर स्थित आईटीसी चौपाल सागर के पेट्रोल पंप की है। यहां पर दो हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप से कैश लूट लिया। घटना के समय कोरिया गांव के रमेश (50) अपने साथी बटेश्वर (40) के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गए थे। दोनों ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS