RSS Gives responsibilities to Yogi Adityanath for 2019 General Election .UP CM Yogi Adityanath held a two-hour meeting with top leaders of the Rashtriya Swayamsevak Sangh -- including its chief Mohan Bhagwat.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यूपी में मिशन-2019 की सफलता की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधों पर डाल दी है। इसके लिए योगी को खुलकर फैसले लेने की छूट दी गई है। साथ ही संघ ने विपक्ष की जातीय गणित की काट के लिए समग्र हिंदुत्व यानी दलितों व पिछड़ों को भी साथ लेकर चलने की सलाह दी है |