पति की मौत की खबर सुनते ही छत से कूद गई पत्नी, पलभर में अनाथ हो गई दो बच्चियां

Views 696

kanpur after husband's death wife commited suicide in vedanta hospital

कानपुर के एक निजी अस्पताल वेदान्ता में ऑपरेशन के दौरान पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक दंपति की दो लड़कियां अनाथ हो गई हैं। इस प्रकरण में अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता भी सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद ये दृश्य केवल इतना दिखाता है कि एक महिला ऊपर से जमीन पर गिरी और मर गयी। लेकिन इसके साथ मरने वाली संवेदनाओं को केवल दिलों में महसूस किया जा सकता है। उसे कोई कैमरा नहीं देख सकता। दरअसल बेनाझाबर कालोनी में रहने वाले पचास वर्षीय सुरेश की आंतों में संक्रमण था। उसे सर्जरी के लिए 22 जून को आर्य नगर स्थित वेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती देर रात उसका ऑपरेशन किया गया जो सफल नहीं रहा और सुरेश की मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS