tikamgarh dharmpura pradhan beaten a dalit man very badly
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से दलित अत्याचार की एक ऐसी खबर आ रही है एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां के धर्मपुरा गांव में एख ग्राम प्रधान ने एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह प्रधान के घर के सामने से मोटर साइकल से गुजर गया था। एक दलित का मोटर साइकल पर सवार होकर प्रदान के घर से सामने से गुजर जाता उसे इतना नागवार गुजरा कि प्रधान ने उस दलित युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी। दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सरपंच के भाई सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज कर सभी आरोपी हुए गिरफ्तार कर लिया है।