मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मुंबई में बारिश से दो लोगों की मौत और तीन के जख्मी होने की खबर है.
मुंबई के कुर्ला, विरार, घाटकोपर, धारावी और विक्रोली समेत कई इलाकों में बारिश के बाद जल जमाव के हालात बन गए. ठाणे में भी लगातार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में पानी भी भर गया. महाराष्ट्र के भिवंडी में भी भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव के हालात बन गए. मुंबई मे भारी बारिश के बाद चेंबूर के पास ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर सड़कों पर पानी भर गया. जिससे ऑफिस आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मुंबई के सायन इलाके में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़के पानी से लबालब भरी हुई हैं.