देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन तो नदी में तब्दील हो गई है। साथ ही मुबंई के एमजी रोड इलाके में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-heavy-rains-lash-mumbai-local-train-services-delayed-traffic-hit-due-to-waterlogging-2033147.html