एक हैवान शख्स ने जमीन के एक टुकड़े के लिए अपनी बुजुर्ग मां को चलते ट्रैक्टर के सामने फेंक दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स जमीन पर ट्रैक्टर से जमीन जोतने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच ये शख्स वहां आता है और अपनी मां को चलते ट्रैक्टर के सामने फेंक देता है. वहां मौजूद बाकी लोगों ने वक्त रहते बुजुर्ग महिला को पीछें खिंच लिया वर्ना उसकी मौत तय थी. मां खुद को छोड़ देने के लिए बेटे से कहती रही. उसके सामने गिड़गिड़ाती रही. लेकिन अपनी लाचार मां पर हैवान बेटे को जरा भी तरस नहीं आया. इस हैवान बेटे ने इस तरह की हरकत एक बार नहीं बल्कि कई बार की. अपनी मां को बेरहमी से जमीन पर पटका. और ट्रैक्टर के सामने कई बार फेंका. दरअसल, अपनी मां पर जुल्म ढा रहा शख्स इस जमीन से जुड़ा केस कोर्ट में हार गया था. दूसरा पक्ष जब ट्रैक्टर से उस जमीन को जोतने के लिए गया तो उसने ट्रैक्टर के सामने अपनी मां को फेंक दिया.
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia