Lionel messi is teh greatest footballer of All time. Messi is a forward player who plays for Barcelona and Argentina team. Messi has shattered many record in World football. Some of his records are broken by Cristiano ronaldo. But, Some records of Lionel Messi is Impossible to break.
लियोनेल मेस्सी मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं. मेस्सी अर्जेंटीना और बार्सिलोना टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं. अपने फुटबॉल करियर में मेस्सी ने ऐसे-ऐसे मुकाम हासिल किये हैं. जिस तक पहुंचना किसी आम फुटबॉलर के बस की बात नहीं. बार्सिलोना के लिए खेलते हुए उन्होंने फुटबॉल में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. मेस्सी के कुछ रिकॉर्ड्स को उनके चिर-प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़े हैं. तो कुछ रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे तोड़ना नामुमकिन है.