FIFA World Cup, Serbia vs Switzerland Highlights : Shaqiri Goal Led Swiss First Win| वनइंडिया हिंदी

Views 1

Switzerland defeated Serbia in a dramatical match against serbia. Xerdan Shakiri became match winner player who scored in last minute of the game. Granit Xaka also Scored from Swiss side. Serbia goal came from Alexender Mitrovic in 4th minute of the game. Now, Switzerland will face Costa rica. Where as Brazil will face Serbia team in the third match of the group stage.

शुक्रवार यानी 22 जून को रूस के कालीनिन्ग्राद स्टेडियम में ग्रुप ई का मुकाबला सर्बिया और स्विट्ज़रलैंड के बीच खेला गया। ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी रोमांचक रहा। स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी जेरदान शाकिरी ने मैच के अंतिम समय में अपनी टीम के लिए गोल कर स्विट्ज़रलैंड को 2-1 से शानदार जीत दिलाई। सर्बिया और स्विट्ज़रलैंड के बीच ये पहला मुकाबला था। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हो चुके थे। लेकिन तब सर्बिया की टीम युगोस्लाविया के नाम से जानी जाती थी। आजाद होने के बाद युगोस्लाविया सर्बिया में बदल गया।

Share This Video


Download

  
Report form