Melania Trump wears 'I don't care' jacket on way to child detention center. First Lady Melania Trump has been criticised for the choice of her jacket worn on a trip to a migrant child detention centre in Texas. Watch this video for more details.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया की एक जैकेट की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा- मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है? इस तस्वीर पर जमकर मजाक उड़ा |