कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज की तरफ से कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के दिए बयान का समर्थन करने पर बवाल मच गया है। सैफुद्दीन सोज ने कहा- "मुशर्रफ ने कहा था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते है, उनकी पहली मांग आजादी है।
https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-and-shiv-sena-attacks-on-saifuddin-soz-statement-on-kashmir-2027576.html