public caught thief and beaten in sahranpur
सहारनपुर। बस से उतर रही महिला का बैग चोरी कर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ के चंगुल से चोर को छुड़ाते हुए कोतवाली ले गई। चोर की पिटाई की पूरी घटना वहा खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
बेहट कस्बे की रहने वाली एक महिला सहारनपुर डॉक्टर से दवाई लेकर प्राइवेट बस से वापस लौट रही थी। जैसे ही बस से उतरने लगी तो एक चोर उससे बैग झपट कर भागने लगा। महिला द्वारा शोर मचाने पर वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने चोर का काफी दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। उससे बैग बरामद करने के बाद उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। गुस्साई भीड़ ने चोर को काफी देर तक पीटा।