FIFA World Cup 2018, Brazil vs Costa Rica Preview:Neymar, Coutinho, Jesus key player|वनइंडिया हिंदी

Views 448

Neymar and his company is going to play their second match against Costa rica. Brazil played draw in their last encounter with switzerland. All eyes will be on Neymar and Philippe Coutinho. They both performed very well against Switzerland and also in great form.On the other hand, Costa rica's dependency is on Keylor Navas who is the goalkeeper of Real madrid. Ofcourse, Captain Bryan Ruiz and veganes will try to score against Five times world champion.


ब्राजील और कोस्टा रिका के बीच शुक्रवार को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेले हैं. और किसी को भी जीत नसीब नहीं हुई है. खिताब का प्रबल दावेदार माने जाने वाली ब्राजील की टीम ने अपना पहला मैच स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ ड्रा खेला था. जबकि कोस्टा रिका को पहले मैच में सर्बिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. ब्राजील को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा नेमार एंड कंपनी के पास कोई चारा नहीं है. स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद ब्राजील पर काफी दबाव आ गया है. एक भी उलटफेर हुआ तो ब्राजील की मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

Share This Video


Download

  
Report form