प्राइवेट एयरलाइंस एयर एशिया पर यात्रियों ने जबरन प्लेन से नीचे उतारने का आरोप लगाया है। यात्रियों का कहना है कि प्लेन से जबरदस्ती नीचे उतारने के लिए AC को जानबूझकर तेज कर दिया गया। जिससे पूरे प्लेन में धुआं भर गया। हालांकि कंपनी का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह ऐसा हुआ है । एयर एशिया की ये फ्लाइट कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी। लेकिन यह कोलकाता एयरपोर्ट पर साढ़े चार घंटे लेट हो गई। पैसेंजर्स का आरोप है कि फ्लाइट लेट होने पर पहले उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाए रखा गया। इसके बाद जबरदस्ती उतारने के लिए एसी को इतना तेज कर दिया गया कि फ्लाइट में धुआं छा गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक पैसेंजर ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर किया है जिसमें धुएं में यात्री परेशान होते हुए दिख रहे हैं।