Prime Minister Narendra Modi himself has done yoga in Uttarakhand's Dehradun. Yogguru Baba Ramdev has made a world record by combining two lakh people in Kota together. US President Donald Trump has signed a government order prohibiting separation of migrant families on the border. Railways made a target to punctuate at least 90 percent of the trains till November 1.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उत्तराखंड के देहरादून में योग किया । योगगुरू बाबा रामदेव ने कोटा में 2 लाख लोगों ने एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने पर रोक लगाने वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए । रेलवे ने एक नवंबर तक ट्रेनों के कम से कम 90 फीसदी तक समय का पाबंद करने का लक्ष्य बनाया ।