FIFA World Cup 2018, Colombia vs Japan Highlights : Japan beat 10 man Colombia 2-1 | वनइंडिया हिंदी

Views 130

japan became the first asian Country to beat a south american team in fifa world cup. japan defeated Colombia by 2-1 in Group H match. James Rodriguez failed to shine in this match. This Bayern Munich's star was the hope of colombian fans, but he upset. Now, Colombia will face Poland and senegal in next matches.Shinji kangawa was the man who scored goal for japan.

रूस में चल रहे फीफा विश्वकप में उलटफेर का सिलसिला जारी है. ग्रुप एच के एक मुकाबले में जापान ने अपने से कहीं ज़्यादा मज़बूत कोलंबिया की टीम को 2-1 से हराकर नया इतिहास रच दिया. ये पहला मौका है जब किसी एशियाई टीम ने किसी दक्षिण अमरीकी टीम को वर्ल्डकप में हराया हो. पहले हाफ तीसरे मिनट में कोलंबिया टीम को बड़ा झटका लगा. जब स्टार फुटबॉलर कार्लोस सांचेंज को रेड कार्ड दिखाया गया. ये विश्वकप 2018 का पहला रेड कार्ड था. इसके तीन मिनट बाद ही शिंजी कागावा ने जापान की ओर से पहला गोल दागकर कोलंबिया की जख्मों पर नमक डालने वाला काम किया. हालांकि, इसके बाद हामेज रोड्रिगेज की टीम जरुर संभली. 39वें मिनट में कोलंबिया के जुआन क्विंटेरो ने फ्री किक पर शानदार गोल दागकर टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS