FIFA World Cup, Spain vs Iran Match Preview:Sergio Ramos Side Eyes on their First Win|वनइंडिया हिंदी

Views 72

Sergio Ramos, captain of spain team eyes on their first win in fifa world cup 2018. Spain played draw against Portugal in their first match. This time they will face Weak Iran. Iran won their last match against morocco. Diego Costa will try to continue their best form against Iran also. Nacho may be axed from the team as dani carvajal may comeback.

फीफा विश्वकप 2018 के प्रबल दावेदार स्पेन के लिए आगाज तो ठीक नहीं रहा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक ने स्पेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. स्पेन का पहला मुकाबला 3-3 से ड्रा रहा. लेकिन, ये ड्रा स्पेन के लिए किसी हार से कम नहीं था. इस बार स्पेन के सामने ईरान है. 20 जून को ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला स्पेन और ईरान के बीच खेला जाएगा. विश्व रैंकिंग में ईरान 37वें स्थान पर है. पुर्तगाल की तुलना में ईरान काफी कमजोर टीम है. इसलिए, स्पेन का रास्ता बिलकुल साफ़ है. ईरान के खिलाफ जीत, स्पेन को राउंड ऑफ 16 के दरवाजे पर ला खड़ा कर देगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS