The Bharatiya Janata Party (BJP) pulled out of alliance with Mehbooba Mufti's Peoples Democratic Party (PDP) in Jammu and Kashmir on Tuesday. Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti resigned from her post. While addressing a press conference, Mufti confirmed the news and said she is not shocked. They didn't do this alliance for power.
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने एक बड़े वीजन के तहत गठबंधन किया था.पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कश्मीर में संवाद और सुलह - समझौता के लिए प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने यह गठबंधन पावर के लिए नहीं किया था.