Man died by falling in a pit in farrukhabad
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में ईद पर ससुराल गए युवक की वापस जाते समय नाले में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को सफाई कर्मचारियों की मदद से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।
जनपद एटा, थाना नया गांव के क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी 35 वर्षीय गुलफाम उर्फ गुड्डू बीते दिन अपनी ससुराल कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लालबाग़ निवासी जुगगन खां के घर पर ईद मिलने जा रहा था। जब वह बीती देर शाम साईकल पर सवार होकर कायमगंज के पुलगलिब खां प्राइवेट बस स्टैंड से गुजरने वाले नाले के पास से गुजर रहा था। उसी समय गुलफाम साईकल सहित नाले में जा गिरा। वह चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। वह उसी नाले में पड़ा तड़फता रहा।
रात भर गुलफाम नाले में पड़ा रहा। सुबह होने पर जब लोग उधर से निकले तो उनकी निगाह नाले में पड़े युवक पर पड़ी। आस पास के लोगों में जानकारी होने पर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नगरपालिका से सीढी मंगवाकर सफाई कर्मचारियों की मदद से शव को निकलवाया गया। गुलफाम की पहचान होने पर उसकी ससुराल में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालो को दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।