Mira Rajput was spotted dressed in cute denim shift dress, outside a coffee shop. In absolutely no time, Mira gained the top spot on the latest pictures circulating all over the Internet. Mira is actor Shahid Kapoor's wife and this will be the couple's second child after Misha, who was born in August 2016. Shahid and Mira married in a private ceremony in Gurgaon in 2015.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का ड्रैसिंग स्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। मीरा अपने ड्रैसिंग स्टाइल से कई हीरोइनों को मात देती है।अवार्ड फंक्शन हो या फिर एयरपोर्ट उनका स्टाइल हमेशा यूनिक होता है। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोमवार को अपनी दोस्त के साथ कॉफी पीने कैफे पहुंचीं. वहां वो डेनिम वन पीस में नजर आईं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. यह शाहिद और मीरा का दूसरा बच्चा है.