असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपये के नोट कुतर डाले। मजे की बात यह है कि सभी नोट 2000 और 500 के नए नोट थे। लैपुली इलाके का यह एटीम तकनीकी खराबी के कारण 20 मई से बंद पड़ा था। नोट के कुतरे जाने की बात तब पता चली जब 11 जून को रिपेयरमैन मशीन को ठीक करने आए।
https://www.livehindustan.com/national/story-2000-and-500-new-notes-of-12-lakh-rupees-was-distroyed-by-mice-from-assam-atm-2022069.html