FIFA WC 2018, Russia vs Egypt Match Preview : Mohamed Salah to be back in Action | वनइंडिया हिंदी

Views 214

Egypt who lost their first match against Uruguay, will face Host Russia on 19th June. Best thing about Egypt is that his star winger Mohamed salah is back in the team. Salah got Injured dusring UEFA champions league. Host Russia will hope to continue their dominance as team has previously beaten Saudi Arabia in an Inaugural match.

मंगलवार को फीफा विश्वकप में एक और बड़ा हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. मेजबान रूस और इजिप्ट पहली बार टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें एक-एक मैच खेल चुकी है. एक तरफ रूस जहां जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा. वही, इजिप्ट पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. मेजबान रूस ने अपना पहला मैच सऊदी अरब के खिलाफ खेला था. और रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से रौंद डाला था. वहीं, इजिप्ट का पहला मैच उरुग्वे से था. और टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

Share This Video


Download

  
Report form