Former Indian skipper MS Dhoni is gearing up for the upcoming tour of England. Dhoni was at the National Cricket Academy for the fitness test for the tour was seen undergoing a special training session, where he practiced nearly 2 hours with throw down specialist Raghu and Sharadul Thakur.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जम कर अभ्यास कर रहे है। धोनी इन दिनों बेंगलुरु में है और नेशनल क्रिकेट अकादमी में उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग करी।धौनी को एकांत में अभ्यास करना काफी पसंद है और वो इसी वजह से एनसीए में अकेले ही नेट पर अभ्यास करते देखे गए। अपने अभ्यास के दौरान धौनी ने थ्रो-डाउन से फेंकी गई गेंदों का सामना किया।