TRS Leader Immadi Gopi had a land dispute with a lady and his family. During a discussion with the Lady, Immadi Gopi kicks on her chest and the video is going viral now. Watch the above video and know the whole story.
टीआरएस इम्मादी गोपी ने भूमि विवाद के दौरान एक महिला से कहासुनी होने के बाद जोरदार लात मारी जिससे महिला गिर पड़ी । महिला अपने रिश्तेदारों के साथ वहां मौजूद थी.. ये घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रही है । बता दें कि, नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।